बैंगलोर से कुछ ही दूरी पर छुपे हुए ये 8 जगह हैं समर स्पेशल, जल्द ही ट्रिप करें प्लान
Zee News Desk
Jun 25, 2024
नंदी हिल्स
बैंगलोर से करीब 60 किमी दूर, नंदी हिल्स एक पॉपुलर हिल स्टेशन है, जहां सनराइज का व्यू बेहद खूबसूरत होता है. यहां का एनवायरमेंट ठंडा और फ्रेश होता है.
मैसूर
लगभग 150 किमी दूर, मैसूर अपने महल, बृंदावन गार्डन और चामुंडी हिल्स के लिए फेमस है. गर्मियों में यहां का मौसम सुहावना होता है.
कोडैकनाल
बैंगलोर से 465 किमी दूर, कोडैकनाल अपनी हरी भरी पहाड़ियों और झीलों के लिए जाना जाता है. यहां का मौसम सालभर ठंडा रहता है जिसे गर्मियों में आइडियल डेस्टीनेशन माना जाता है.
कूर्ग
बैंगलोर से 265 किमी दूर, कूर्ग पॉपुलर हिल स्टेशन है. यहां के कॉफी बागान और ब्यूटीफुल व्यू मनमोह लेते हैं.
चिकमगलूर
ये जगह बैंगलोर से लगभग 240 किमी दूर अपनी चाय और कॉफी के बागानों के लिए फेमस है. यहां की ऊंचाई और ठंडा मौसम गर्मियों में रिलीफ देता है.
मदिकेरी
कूर्ग जिले में स्थित मदिकेरी बैंगलोर से लगभग 270 किमी दूर है. यहां का वेदर और नैचुरल ब्यूटी सुकून देता है.
शिवनासमुद्र फॉल्स
ये वॉटरफॉल्स बैंगलोर से करीब 135 किमी दूर है और यहां का व्यू बेहद शानदार होता है.
बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क
बैंगलोर से 22 किमी दूर, ये नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए शानदार प्लेस है. यहां आप सफारी का मजा ले सकते हैं और कई तरह के जीव जंतुओं को देख सकते हैं.