दिल्ली की प्रदूषित हवा से हो गए हैं परेशान, तो घूम आइए राजधानी के आस-पास बसे ये खूबसूरत हिल स्टेशन
Zee News Desk
Dec 14, 2024
दीवाली के बाद से ही दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई. लोग साफ हवा में खुलकर सांस लेना चाहते हैं.
इस स्टोरी में हम आपको दिल्ली के आस-पास के उन हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जहां का हवा साफ-सुथरा है.
मशोबरा
मशोबरा हिमाचल प्रदेश में स्थित है और यह शिमला से कुछ दूरी पर है. यह एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. यहां पर आप ट्रेकिंग कर सकते हैं और शानदार नजरों का आनन्द लें सकते हैं.मशोबरा की दिल्ली से दूरी 430km के लगभग है.
नाहन
नाहन हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. ये हिल स्टेशन भी अपने शांत और साफ सुथरे वातावरण के लिए जाना जाता है. नाहन की दिल्ली से दूरी 309km के लगभग है.
औली
औली उत्तराखंड का फेमस हिल स्टेशन है, यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां पर आप स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं.औली की दिल्ली से दूरी 500km के लगभग है.
नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड में बसा एक टूरिस्ट प्लेस है. यह जगह अपनी खूबसूरत झील के लिए फेमस है. यहां आप नैनीताल झील पर बोटिंग कर सकते हैं, नैना देवी मंदिर जा सकते हैं, नैनीताल की दिल्ली से दूरी लगभग 292km के लगभग है.
धनौल्टी
धनौल्टी उत्तराखंड का एक फेमस शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. यहां भी घूमने के लिए लोग बड़ी तादाद में आते हैं.धनौल्टी की दूरी दिल्ली से लगभग 300km के लगभग है.