बारिश के मौसम में रंग-बिरंगे पक्षियों से भर जाती है राजस्थान की ये जगह, दिखता है हैरतअंगेज नजारा

Zee News Desk
Jul 30, 2024

भरतपुर बर्ड सेंचुरी

राजस्थान में स्थित भरतपुर बर्ड सेंचुरी बारिश के मौसम में घूमने वाली जगहों में से एक है.

घूमने की प्लानिंग

अगर आप इस मौसम में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो ये स्टोरी आप के लिए है.

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

भरतपुर बर्ड सेंचुरी को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है.

रंग बिरंगे पक्षी

भरतपुर बर्ड सेंचुरी अपने रंग बिरंगे पक्षियों के लिए फेमस है. यहां पर आप अलग-अलग प्रजाति के पक्षियों को देख सकते है.

सर्दी का मौमस

भरतपुर बर्ड सेंचुरी घूमने का सही समय सर्दी का मौमस होता है.

बारिश में घूमने के लिए

लेकिन बारिश के मौसम यहां का मौसम काफी सुहाना हो जाता है जिसके कारण ये जगह बारिश के मौसम में भी घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है.

300 पक्षियों की प्रजातियां

आपको बता दे कि भरतपुर बर्ड सेंचुरी में 300 से ज्यादा प्रजाति की पक्षिया पाई जाती है.

पक्षिया

यहां पर छोटी बतख, जंगली बतख, वेगंस, शोवेलेर्स, पिनटेल बतख, सामान्य बतख, लाल कलगी और वाली बतख जैसी कई पक्षीं टूरिस्टो का ध्यान खींचते है.

VIEW ALL

Read Next Story