अगस्त महीने में घूमें देश की ये 5 बेहद खूबसूरत बीच, मन मोह लेंगे नजारे

Zee News Desk
Jul 25, 2024

राधानगर बीच, अडंमान निकोबार

राधानगर समुद्र तट अडंमान निकोबार का बेहद खूबसूरत बीच है. यहां घूमने के लिए लोग देश भर से आते है.

वर्कला बीच, केरल

केरल का वर्कला बीच अपने शांत वातावरण से लोगों को आकर्षित करती है. आप अगस्त में घूमने के लिए यहां प्लान बना सकते है.

मंद्रेम बीच, गोवा

गोवा का मंद्रेम बीच भी अगस्त में घूमने के लिए बेस्ट है आप यहां पर फैमली के साथ ट्रिप की प्लानिंग कर सकते है.

गोकर्ण बीच, कर्नाटक

गोकर्ण समुद्र तट कर्नाटक में है.ये जगह दक्षिण भारत के खूबसूरत समुद्र तटों में से एक हैय

मरारी बीच, केरल

मरारी बीच केरल एक खूबसूरत प्राकृतिक नजारे वाला बीच है. यहां लोग हर साल बड़ी तादाद में घूमने के लिए आते है.

अरम्बोल बीच, गोवा

अरम्बोल बीच गोवा में है. गोवा में कई बीच है जिसमें से अरम्बोल बीच काफी खास है.

बंगारम बीच, गोवा

बंगारम बीच अरम्बोल बीच जैसा ही एक खूबसूरत बीच है.यहां का शांत वातावरण लोगों का मन मोह लेता है.

तारकरली, महाराष्ट्र

तारकली महाराष्ट्र के एक बेहद फेमस समुद्र है. आप यहां के लिए ट्रिप प्लान कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story