दोस्तों के साथ बना लें इस बार चंडीगढ़ घूमने का प्लान, खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे

Zee News Desk
Jul 16, 2024

सुखना लेक

शिवालिक पहाड़ियों के तल पर मौजूद यह लेक बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है. यहां खूबसूरत नजारों के साथ कई वॉटर स्पोर्ट का आनंद ले सकते हैं.

रोज गार्डन

इसे एशिया का सबसे बड़ा रोज गार्डन कहते हैं. यहां पर आपको सैकड़ों किस्म के गुलाब देखने को मिलेंगे.

रॉक गार्डन

इस गार्डन में औद्योगिक कचरे से बनी मूर्तियां लोगों को आकर्षित करती हैं. इस खूबसूरत गार्डन में बहुत कुछ देखने को मिलेगा.

जापानी उद्यान

जापानी उद्यान भी चंडीगढ़ का काफी अच्छा उद्यान है जो अपने शान्त वातावरण के लिए जाना जाता है.

इंटरनेशनल डॉल म्यूजिम

यहां पर आप 25 से अधिक देशों की गुड़िया और कठपुतलियों को देख सकते हैं. इस म्यूजियम में टॉय ट्रेन भी है.

एक्वा विलेज

कालका रोड पर स्थित एक्वा विलेज में आप कई वाटर राइडिंग का मजा उठा सकते हैं. यह जगह सिर्फ गर्मियों में ही खुलती है.

पिंजौर गार्डन

मुगलकाल के इस खूबसूरत गार्डन में कई महल बनें हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है.

VIEW ALL

Read Next Story