प्राचीन मंदिरों से लेकर अंग्रेजों के समय का शहीद स्थल, प्रतापगढ़ में ये फेमस जगहें जरूर घूमें

Aug 06, 2024

उत्तर प्रदेश

यूपी में वैसे तो घूमने के लिए बहुत सारी प्राचीन और खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन प्रतापगढ़ की बात कुछ और हैं.

प्रतापगढ़

यह उत्तर प्रदेश का 72वां जिला है. यहां घूमने के लिए ये जगहें काफी पॉपुलर हैं.

शनि देव धाम

प्रतापगढ़ में बाल्कुनी नदी के किनारे कुशफरा के जंगल में ये शनि धाम मौजूद है. इसकी विश्वनाथ बाजार से दूरी लगभग 2 किलोमीटर है.

कहला शहीद स्थल

इस जगह अंग्रेजों नें किसानों के ऊपर गोलियां बरसाई थीं, जो लगान बंद कराने के लिए आंदोलन कर रहे थें. उन्हीं किसान शहीदों के नाम प्रतापगढ़ के कहला में ये स्थल बनाया गया है.

भक्ति धाम मंदिर

प्रतापगढ़ का यह मंदिर राधा कृष्ण को समर्पित है. भक्ति धाम कुंडा तहसील से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बेलखरनाथ मन्दिर

यह धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ के अहियापुर गांव में सई नदी के किनारे स्थित है. यहां पर हर सोमवार को मेला लगता है और शिव भक्त बड़े मौज से

घुस्मेश्वर नाथ धाम

यह धाम शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. घुस्मेश्वर यानि घुइसरनाथ बाबा का मंदिर प्रतापगढ़ के लालगंज नगर में सई नदी के किनारे पड़ता है.

बेला देवी मंदिर

प्रतापगढ़ का यह सबसे पुराना और बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर की पूजा त्रेता युग में श्रीराम ने भी की थी.

VIEW ALL

Read Next Story