प्रयागराज का ये पार्क है बेहद ऐतिहासिक, सुनाता है बलिदान की गाथा

Zee News Desk
Jul 11, 2024

संस्कृति

संस्कृति, शिक्षक और आस्था के नजरिए उत्तर प्रदेश का प्रयागराज आज भी बेहद प्रसिद्ध है.

चंद्रशेखर आजाद पार्क

प्रयागराज का चंद्रशेखर आजाद पार्क बेहद ऐतिहासिक है. इसे कंपनी गार्डन के नाम से भी जाना जाता है.

शहादत

यह पार्क क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत की गाथा बताता है.

1931

1931 में इसी पार्क में चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेज सिपाहियों से लड़ते हुए खुद को गोली मार ली थी.

वादा

चंद्रशेखर आजाद ने वादा किया था कि वह कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे.

आखिरी गोली

उन्होंने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जब अंग्रेज हावी होने लगे और आजाद की बंदूक में केवल एक गोली बची, तो उन्होंने वो गोली खुद को मार ली.

पेड़

चंद्रशेखर आजाद ने जिस पेड़ के पास खुद को गोली अंग्रेजों ने रातों रात उस पेड़ को कटवा दिया.

मूर्ति

चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थापित उनकी मूर्ति उनकी शहादत को याद दिलाती है.

VIEW ALL

Read Next Story