अपनी साज-सज्जा और ठाट-बाठ के लिए फेमस हैं प्रयागराज की ये इमारतें, इनसे नजर हटा पाना है मुश्किल

Zee News Desk
Jul 08, 2024

संगम नगरी प्रयागराज में बसी पुरुषों की कोठियां आज भी अपनी साज-सज्जा और ठाठ-बाठ के लिए फेमस हैं.

यहां एक से बढ़कर एक आलिशान इमारतें हैं जहां आज भी राजशाही वाले फील के साथ ही कई ऐशो आराम की सुविधाएं मिलती हैं.

एक जमाने में ये कोठियां राजनेता, क्रांतिकारी कवि और साहित्यकारों का ठिकाना हुआ करती थीं.

बड़ी कोठी

शहर के दारागंज कस्बे में इस कोठी की बाहरी भव्यता लोगों को खूब पसंद आती है. इसे करीब 400 साल पहले पेरुमल अग्रवाल ने बनवाया था.

चौधरी नौनिहाल सिंह की कोठी

यह कोठी करीब ढाई सौ साल पुराना है. इस कोठी के विशाल कमरे, सभाकक्ष, मुजरा कक्ष और राजनेताओं को शाही अंदाज में ठहराने के लिए संगमरमरी कमरे देख आप दंग रह जाएंगे.

आनंद भवन

शहर में स्तिथ ये जगह पहले नेहरू-गांधी परिवार का आवास हुआ करता था जिसे अब एक संग्रहालय बना दिया गया है. स्वतंत्रता आन्दोलन में इस स्थान का बहुत बड़ा ऐतिहासिक महत्त्व रहा है.

राजा मांडा की कोठी

प्रयागराज के मेजा तहसील के गांव मांडा में स्थित ये जगह कभी पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का निवास स्थान हुआ करता था. इस कोठी में सात कुएं और सात आंगन मौजूद हैं.

ये भी हैं फेमस

दारागंज में मझली कोठी, छोटी कोठी, अलोपीबाग में ढिंगवस कोठी, चौक रानीमंडी में बच्चा जी की कोठी, राजा बनारस की कोठी भी फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story