आगरा फोर्ट से ज्यादा कुतुब मीनार को देखने आते लोग, जानिए क्या है ऐसा खास

Zee News Desk
Jul 16, 2024

एक सर्वे में पता चला

अभी हाल ही के एक सर्वे में पता चला कि बाहर देश से आए पर्यटक आगरा फोर्ट से ज्यादा कुतुब मीनार को देखना पसंद कर रहे हैं.

Archaeological Survey of India (ASI)

Archaeological Survey of India (ASI) की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि 2023-24 में कुतुब मीनार को देखने वालों की संख्या आगरा फोर्ट में जाने वालों की संख्या से ज्यादा थी.

दूसरे नंबर पर कुतुब मीनार

ताजमहल के बाद भारत में दूसरे नंबर पर कुतुब मीनार सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है.

दिल्ली के महरौली में

कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली भाग में मौजूद है. ये ईटों से बनी सबसे दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है.

विश्व की धरोहर

इसको यूनेस्को द्वारा विश्व की धरोहर के रूप में स्वीकार किया गया है. इसकी ऊंचाई लगभग 73 मीटर है,

क़ुतुबुद्दीन ऐबक

इस मीनार को दिल्ली के पहले शासक क़ुतुबुद्दीन ऐबक, ने 1193 में इसको बनवाना चालू किया, मगर इसका निर्माण पूरा होने से पहले ही वे स्वर्ग सिधार गए.

इल्तुतमिश और फीरोजशाह तुगलक

इसके बाद उनके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने इसमें तीन मंजिल तक और बढ़ाया. फिर इल्तुतमिश के बाद सन् 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं मंजिल बनवाकर ये मीनार खड़ी की.

मशहूर कहानी

कहते हैं कि इस मीनार को 27 किले तोड़कर उसके मलबे से बनाया गया था.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story