भारत में ये है सबसे छोटा नाम वाला रेलवे स्टेशन, शुरू होते ही खत्म
Alkesh Kushwaha
Jun 10, 2024
छोटे रेलवे स्टेशन
भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं, जिनके नाम काफी लंबे हैं तो किसी के नाम बहुत छोटे.
लाखों ट्रेन
रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं और सैकड़ों-हजारों रेलवे प्लेटफॉर्म से गुजरते हैं.
स्टेशन का नाम
यात्री जब ट्रेन में बैठा होता है तो वह स्टेशन पर रुकने वाले स्टेशन का नाम जरूर जानना चाहता है.
छोटे नाम वाले
चलिए आज हम आपको भारत के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन से रूबरू करवाते हैं.
रेल मंत्रालय
यह रेलवे स्टेशन अपने आप में ही बेहद ही अनोखा रेलवे स्टेशन है. इसके बारे में खुद रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है.
पुराना इतिहास
भारतीय रेलवे का बेहद ही पुराना इतिहास है और लोग इसके बारे में बेहद ही कम ही जानते हैं.
ईब रेलवे स्टेशन
भारत कई रेलवे स्टेशन के नाम मजेदार हैं तो कुछ चौंकाने वाले भी हैं. भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ईब है, जिसे इंग्लिश में IB कहते हैं.
ओडिशा में
यह रेलवे स्टेशन ओडिशा राज्य के भीतर मौजूद है. अब आपने जब इस स्टेशन के बारे में जाना तो आपके भी मन में यह जरूर ख्याल आया होगा कि यह तो शुरू होते ही खत्म हो जाता है.
ट्वीट में क्या लिखा
इस बारे में रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा, "क्या आप जानते हैं कि ओडिशा के ईब रेलवे स्टेशन का भारतीय रेलवे नेटवर्क पर सभी स्टेशनों में सबसे छोटा नाम है. इसका नाम इब नदी से लिया गया है, जो महानदी की एक सहायक नदी है."