चित्तौड़गढ़ की ये हैं सबसे शानदार जगहें, नजारें देख वापस आने का नहीं करेगा मन

Zee News Desk
Sep 02, 2024

सीता माता वन्यजीव अभयारण्य

सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य मालवा पठार और अरावली पहाड़ियों तक फैला हुआ है, यहां पर आपको चित्तीदार हिरण, जंगली भालू, चार सींग वाले मृग, नीलगाय और जंगली बिल्ली देखने को मिलेगा.

जगत मंदिर

उदयपुर से 50 किमी की दूरी पर स्थित है, जिसे अंबिका माता मंदिर के नाम से भी जाता है.

जयसमंद झील

जयसमंद झील एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील होने के लिए फेमस है. जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर और चौड़ाई 9 किलोमीटर है.

सांवरिया जी

उदयपुर से कुछ घंटो की दूरी पर यह मंदिर है, यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है.

अवारी माता मंदिर

चित्तौड़गढ़ के भदेसर कस्बे में स्थित अवारी माता मंदिर है. जो अवारी माता को समर्पित है.

चित्तौड़गढ़ किला

जल किला के नाम से फेमस चित्तौड़गढ़ किला है, साथ ही यह किला तीन रानियों के जौहर का गवाह रहा है.

उदयपुर

उदयपुर भारत के राजस्थान के अरावली पर्वतमाला के बीच स्थित एक खूबसूरत शहर है.

बाणेश्वर धाम

बेणेश्वर धाम एक ऐसी जगह है, जहां आप राजस्थान के दक्षिण की मीठी वादियों की खुशबू का आनंद ले सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story