बीकानेर की इन जगहों का क्या कहना, नजारों के आगे फीका लगता है जयपुर उदयपुर

Zee News Desk
Aug 08, 2024

राजस्थान का दिल कहा जाने वाला यह शहर थार रेगिस्थान के बीचों बीच मौजूद है.

जूनागढ़ का किला

बीकानेर में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जूनागढ़ का किला है. यहां के शानदार संरचना का नजारा देख झूम उठेगें.

करणी माता मंदिर

नारी माता मंदिर या 'चूहा मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है. जो बीकानेर से लगभग 30 किमी दूर स्थित है.

गजनेर पैलेस

इस जगह पर आप बोटिंग से लेकर रेगिस्तानी सफारी और कई तरह की वेकेशन एक्टिविटी का मजा ले सकते है.

लालगढ़ पैलेस

राजस्थान के खूबसूरत शहर बीकानेर में स्थित लालगढ़ पैलेस है.

गजनेर पैलेस

यह पैलेस राजपूताना जटिल शिल्प कौशल और डिजाइन के लिए विश्व भर में फेमस है.

जैन मंदिर भंडासर

इस मंदिर के निर्माण में पानी के बजाय 40,000 किलो घी का उपयोग किया गया था. यहां पर पूरी दुनिया से जैन साधु आते है.

VIEW ALL

Read Next Story