अजमेर से मात्र 18 Km दूर पड़ता है राजस्थान का स्विट्जरलैंड!
Zee News Desk
Dec 02, 2024
किशनगढ़ राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित एक नगर है. पिछले कुछ वर्षों में यह जगह एक बहुत ही आकर्षित टूरिस्ट स्पॉट बन गया है.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड का नजारा बहुत ही खूबसूरत है. नीला पानी और सफेद बर्फीली पहाड़ियों जैसे नजारे आपको मंत्रमुग्द कर देगी.
किशनगढ़ की पहचान आज पूरे देश म हो गई है. इसे राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
किशनगढ़ की इस जगह का नजारा बिल्कुल स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों जैसा ही दिखाई देता है. यह बर्फीला नजारा वास्तव में मार्बल के पत्थरों का मलबा है, जो अब एक टूरिस्ट आकर्षण बन गया है.
डंपिंग यार्ड में घूमने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6:00 तक है. यहां आने से पहले किशनगढ़ की मार्बल एसोसिएशन से परमिशन लेनी पड़ती है.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में बॉलीवुड की कई फिल्में और म्यूजिक एलबम्स शूट हुई हैं.
किशनगढ़ में आए दिन फोटोसूट और एल्बम सूट किया जाता है. यहां तक एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, और सपना चौधरी ने भी यहां फोटोशूट करवाया है.