हरिद्वार में मौजूद हैं धार्मिक और सांस्कृतिक जगहें, सर्दियों में बनाएं घूमने का प्लान
Zee News Desk
Nov 12, 2024
हर की पौड़ी
हरिद्वार में हर की पौड़ी जरूर जाएं. मान्यता है कि इस जगह स्वयं भगवान नारायण ने अपने पदचिह्न छोड़े थे.
मनसा देवी मंदिर
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर भी है. यह मंदिर हरिद्वार के पांच तीर्थों में से एक और प्रमुख माना जाता है.
चंडी देवी मंदिर
हरिद्वार में नील पर्वत पर चंडी देवी मंदिर बना हुआ है. यह मंदिर चंड और मुंड नाम के दो राक्षसों का वध करने के लिए जाना जाता है.
विष्णु घाट
हरिद्वार का विष्णु घाट भी बहुत धार्मिक है. यह स्नान घाट पापों से मुक्ति के लिए डुबकी लगाने के लिए फेमस है.
बिड़ला घाट
हरिद्वार का बिड़ला घाट शांति वाला घाट है. यहां आपको प्रकृति की खूबसूरती और शांति महसूस होगी.
दूधाधारी बर्फानी मंदिर
हरिद्वार में दूधाधारी बर्फानी मंदिर है. यहां भगवान राम और देवी सीता, शिव और देवी पार्वती के साथ हनुमान जी की भी पूजा की जाती है.
भारत माता मंदिर
हरिद्वार के भारत माता मंदिर में भारत माता की पूजा होती है. आप यहां जरूर विजिट करें.
VIEW ALL
कम बजट में विदेश जाने का बना रहे हैं प्लान, घूमें नेपाल की ये खूबसूरत वादियां
Read Next Story