भारत की वो जगह जहां विदेशियों के लिए है No Entry, बात न मानी तो हो सकती है कार्रवाई

Zee News Desk
Jul 23, 2024

भारत के पहाड़ी इलाके दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. इसी वजह से हर साल लाखों की संख्या में विदेशी टूरिस्ट भारत आते हैं.

ठंड में आते हैं विदेशी

ठंडियों में विदेशी नागरिक ज्यादा संख्या में भारत पहुंचते हैं, क्योंकि ठंड में पहाड़ों पर बर्फ पड़ती है.

एंट्री है बैन

लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जहां विदेशियों की एंट्री पूरी तरह बैन है.

क्या आपको वो जगह मालूम हैं? अगर नहीं पता तो आइए जानते हैं…

चकराता गांव

देहरादून का गांव चकराता, यहां विदेशी सैलानियों की एंट्री पूरी तरह बैन है

सुंदर जगह

ये काफी सुंदर जगह है, सुंदर वादियां, झरने और शांत गांव जहां लकड़ी के पारंपरिक घर मौजूद होते हैं.

क्यों…?

अब जान लेते हैं कि यहां विदेशी क्यों नहीं आ सकते…

सुरक्षा है कारण

दरअसल यहां भरतीय सेना की तिब्बती यूनिट का कैंप है और सुरक्षा के नजरिए से यहां विदेशियों का आना मना है.

कार्रवाई

अगर कोई विदेशी पर्यटक जबरदस्ती इस गांव में घुसने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story