इन झरनों को देख भूल जाएंगे बाहुबली फिल्म का झरना, देखें तस्वीरें

Jun 05, 2024

दूधसागर जलप्रपात

दूध की तरफ सफेद पानी, हरे-भरे वादियां, घने जंगल और नदी टूरिस्टों का दिल जीत लेती है. गोवा में स्थित यह जलप्रपात भरता का 5वां सबसे बड़ा वाटरफॉल है.

नोहकलिकाइ

मेघालय में चेरापूंजी में स्थित यह भारत का सबसे बड़ा झरना है. इस सुंदर झरने को मेघालय का गौरव भी कहा जाता है.

सेवन सिस्टर्स झरना

एक बड़ी सी चट्टान से बहते हुए सात झरनों का बेहद सुंदर नजारा आप मेघालय में देख सकते हैं. फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए तो यह स्थान किसी खूबसूरत सपने जैसा है

जोग जलप्रपात

मन को सुकून व शांति देने वाला यह झरना प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. कर्नाटक में स्थित यह झरना भारत का दूसरा सबसे बड़ा झरना है.

अथिरापल्ली जलप्रपात

अपने खूबसूरती के साथ ही साथ आस-पास के घने वनों में पाई जाने वाली विशिष्ट प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध यह झरना केरल में स्थित है.

चित्रकोट जलप्रपात

चित्रकोट जलप्रपात एक विचित्र जलप्रपात है. इस झरने का पानी बरसात के दिनों में खून की तरह लाल तो गर्मियों की चांदनी रात में यह बिल्कुल सफेद दिखाई देता है.

शिवानासमुद्र जलप्रपात

कावेरी नदी पर स्थित शिवानासमुद्र जलप्रपात के ऊंची चट्टानों से गिरता नदी का पानी, चारों ओर हरे-भरे जंगल को देख कर सैलानियों का मन खुश हो जाता है.

उन्चल्ली जलप्रपात

कर्नाटक राज्य में स्थित उन्चल्ली जल प्रपात को लीशिंग्टन फॉल्स भी कहते हैं. इसकी ऊंचाई 116 मीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story