मानसून में घूमें शिमला की इन सुंदर जगहों पर, लास्ट वाला है बेस्ट

Zee News Desk
Jul 11, 2024

शिमला हिमालय की गोद में बसा सुंदर शहर है जिसकी खूबसूरती मानसून में कई गुना ज्यादा सुंदर दो जाता है

खुशनुमा मौसम, सुंदर वादियां, सफेद बादल सब कुछ बेहद ही सुंदर दिखाई देता है.

अगर आप भी इस सुंदर जगह जाने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कुछ जगहें जो शिमला की जान हैं

The Ridge:

मानसून में यहां से आप पूरे शिमला शहर का नजारा ले सकते हैं, जो मानसून में काफी सुंदर लगता है, मजा कई गुना और बढ़ जाता है जब ठंडी हवा चलती है.

Mall Road:

Mall Road शिमला की जान है जो साल भर भीड़ से भरा ही रहता है, लेकिन बारिश में इसका नजारा देखते ही बनता है.

Chadwick Falls:

ये घने जंगल के बीच बसा एक सुंदर झरना है. बारिश में जब झरने का पानी कल-कल कर ऊंचाई से गिरता है तो नजारा बेहद सुंदर दिखाई देता है कि नजरें न थकें.

Jakhoo Hill:

जाखू मन्दिर जाखू पहाड़ी पर मौजूद है जो भगवान हनुमान को समर्पित है. इस जगह से शिमला का बढ़िया View मिलता है जो मानसून में मनमोहक लगता है.

Tara Devi Temple:

तारा देवी मंदिर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जहां आप दर्शन कर सुंदर नजारे ले सकते हैं. मानसून में तो चार चांद लग जाते हैं यहां.

Kufri

ये शिमला से कुछ ही दूरी पर मौजूद सुंदर हिल स्टेशन है जो मानसून में बहुत सुंदर लगता है. यहां सुंदर पेड़-पौधे हैं, जानवर, वादियां और बादल इस जगह को स्वर्ग सा बना देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story