सीकर घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन 7 जगहों की सैर करना बिल्कुल न भूलें
Zee News Desk
Oct 30, 2024
खाटूश्यामजी मंदिर
सीकर स्थित खाटूश्यामजी मंदिर राजस्थान में ही बल्कि पूरे देश में फेमस मंदिर है. आप जब भी राजस्थान घूमने जाएं सीकर में स्थित इस मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने जरूर जाएं.
नेहरू पार्क
नेहरू पार्क सीकर का बहुत ही फेमस पार्क है. इस पार्क में खूबसूरत फूलों और पौधों को देखने के लिए रोजाना लोग आते हैं.
रानी पैलेस
रानी पैलेस एक प्राचीन महल है जिसे अब एक हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है.
हर्षनाथ मंदिर
हर्षनाथ मंदिर सीकर के आसपास देखने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
गणेश्वर
यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इस स्थल पर 4000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं.
देवगढ़
यह जगह 2100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और देवगढ़ महल के लिए फेमस है. इस ईमारत के चारों ओर खूबसूरत झीलें और खूबसूरत नजारे हैं.
लक्ष्मणगढ़ किला
लक्ष्मणगढ़ किला की बनावट देखते ही बनता है. यह सीकर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है, जिसे आपको अवश्य देखना चाहिए.