फैमिली के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो सिक्किम की ये जगहें हैं बेस्ट

Zee News Desk
Jul 31, 2024

सिक्किम

सिक्किम भारत का एक सुंदर राज्य है जो प्रकृति से पूरी तरह घिरा हुआ है. ये राज्य अपनी सुंदरता और संस्कृति के लिए जाना जाता है.

फैमिली ट्रिप

यहां आप अपनी फैमिली के साथ जा सकते हैं और इस सुंदर जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां जाने के बाद आप यहां की संस्कृति से खुद को जोड़ पाएंगे.

Skywalk

Skywalk पर चल सकते हैं जो कि काफी रोमांचक है. इसकी ऊंचाई 7,200 फीट है. यहां से आप हिमालय के शानदार नजारे देख सकते हैं.

Tsomgo glacial lake

आप Tsomgo glacial lake देखने जा सकते हैं जो कि 12400 फीट की ऊंचाई पर है. ये जगह अपनी शांति और सुंदरता के लिए फेमस है.

Rafting

Teesta नदी के तेज बहाव में आप राफ्टिंग कर सकते हैं. राफ्टिंग करते समय आपको हिमालय की सुंदर वादियां और सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे.

Rumtek Monastery

Rumtek Monastery एक पुराना बौध सेंटर है जो कि खूबसूरत तिब्बती कला, architecture और साथ ही शांत माहौल के लिए जाना जाता है.

Yumthang Valley

फूलों की Yumthang Valley काफी खूबसूरत घाटी है. यहां आुको कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे जिनमें rhododendrons और orchid भी शामिल हैं.

Kanchenjunga base camp

यहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं और साथ ही हिमालय के सुंदर नजारों का मजा भी ले सकते हैं.

राजधानी नगर

ये जगह अपने कल्चर के लिए जाना जाता है. यहां आप बाजार भी घूम सकते हैं और सिक्किम में बने कपड़े ले स कते हैं. यहां से आप हिमालय की सुंदर चोटियों को भी देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story