सोलन में घूमें प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर ये जगहें, मानसून में दिखेंगे मनमोहक नजारे

Zee News Desk
Jul 25, 2024

सोलन

हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ यह शहर अपनी खूबसूरती की वजह से सैलानियों को आकर्षित करता है.

खूबसूरत जगह

सोलन में घूमने के लिए कई खूबसूरत और शानदार जगहें हैं, जिसका दीदार करने टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं.

प्रसिद्ध

सोलन को 'भारत का मशरूम शहर' के नाम से भी जानते हैं.

बॉन मठ

सोलन में स्थित बॉन मैथ दुनिया का दूसरा सबसे पुराना मठ है. यह मठ बॉन समुदाय के लिए बेहद पवित्र है.

मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क

यह एक राष्ट्रीय विरासत पार्क है. इसका उद्देश्य वैदिक विज्ञान का अध्ययन और नई जनरेशन को प्राचीन भारत के संस्कृति को बताना है.

डगशाई जेल

इस जेल का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था. इस जेल में महात्मा गांधी ने एक दिन गुजारा था. बाद में इस जेल को म्यूजियम में बदल दिया गया.

जटोली शिव मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. जटोली मंदिर एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है.

शूलिनी देवी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शूलिनी देवी का बेहद फेमस मंदिर स्थित है. इस मंदिर में दर्शन करने देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story