न्यू मैरिड कपल्स के लिए बेहद खास हैं ये साउथ की जगहें, सर्दियों में बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Dec 22, 2024

अगर आप हनीमून के लिए सबसे शानदार जगहों की तलाश कर रहें हैं तो ये हैं दक्षिण भारत के इन जगहों पर विजिट कर सकते हैं.

प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज दक्षिण भारत में कई शानदार जगहें हैं, जो हनीमून के लिए बेहद खास है.

कूर्ग

कर्नाटक में स्थित यह जगह न्यू मैरिड कपल्स के लिए बेहद खास है. नेचुरल व्यू से घिरा हुआ यह एक बेहद खूबसूरत जगह है.

कोटगिरी

तमिलनाडु में स्थित कोटगिरि बेतहाशा शानदार जगह है. यह माउंटेन व्यू और चाय के बागानों के लिए फेमस है.

मुन्नार

केरल में मौजूद यह शानदार हिल स्टेशन है. यह जगह हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट है.

वागामोन

यह शानदार जगह भी केरल में स्थित है. वागामोन हरे-भरे बाग, शांत झील और नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस है.

ऊटी

तमिलनाडु में स्थित यह सबसे सुदंर हिल स्टेशन है. यहां के व्यू को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं.

कोडाईकनाल

‘प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन’ के नाम से मशहूर यह हिल स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है. यह जगह न्यू मैरिड कपल्स के लिए बेहद खास है.

VIEW ALL

Read Next Story