यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हैं भारत की ये जगहें, खूबसूरती देखने विदेशों से आते हैं टूरिस्ट
Zee News Desk
Sep 25, 2024
ताजमहल
उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में स्थित मोहब्बत की निशानी के नाम से मशहूर 'ताजमहल' को शाहजहां ने बनवाया था. इसे देखने के लिए विदेशों से टूरिस्ट आते हैं.
आगरा का किला
उत्तर प्रदेश राज्य आगरा शहर में स्थित यह किला विशाल और भव्य है. इस किले का निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था.
अजंता की गुफा
महाराष्ट्र राज्य औरंगाबाद शहर से लगभग 105 किलोमीटर दूर स्थित अजंता की गुफा यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हैं.
एलोरा गुफा
महाराष्ट्र में स्थित एलोरा गुफा बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म और जैन धर्म से सम्बंधित है.
कोणार्क सूर्य मंदिर
भगवान सूर्य को समर्पित कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के ओडिशा राज्य पर मौजूद है.
लाल किला
दिल्ली में मौजूद लाल किला भी यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल है. यहां घूमने के लिए भी विदेशों से टूरिस्ट आते हैं.
चित्तौड़गढ़ किला
राजस्थान में स्थित सबसे मजबूत किला को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं.
हुमायुं का मकबरा
दिल्ली में मौजूद हुमायुं का मकबरा भी यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल है. यहां हुमायुं के साथ अन्य कई लोगों को दफनाया गया है.
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल
इसके अलावे भारत में कई जगहें मौजूद हैं, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल हैं. इन जगहों को देखने के लिए विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं.