गोरखपुर से कुछ ही घंटे की दूरी पर बसें हैं ये 3 खूबसूरत हिल स्टेशन

Zee News Desk
Jul 09, 2024

गोरखपुर

गोरखपुर शहर यूपी का एक फेमस और ऐतिहासिक जगह है. यहां पर दोस्तो और फैमली के साथ घूमने के लिए बहुत सी जगहें है.

गोरखपुर के पास हिल स्टेशन

लेकिन आज हम गोरखपुर के टूरिस्ट प्लेसों की बात नहीं कर रहे है हम बात कर रहे है गोरखपुर से 100km की दूरी पर बसे इन खूबसूरत हिल स्टेशनों की.

कहां पर है ये हिल स्टेशन?

हम इस स्टोरी में जिन 3 हिल स्टेशनों की बात कर रहे है वो नेपाल में और गोरखपुर से बस कुछ घंटो की दूरी पर है.

तानसेन (पालपा)

पालपा नाम से फेमस ये हिल स्टेशन नेपाल में है और गोरखपुर से इसकी दूरी मात्र 152Km है.

पालपा में घूमने के लिए जगहे

पालपा में आप हिमालय की सुंदरता निहार सकते है. इसके अलावा आप यहां पर तानसेन दरबार, तानसेन बाज़ार और भैरवस्थान मंदिर को भी घूम सकते है.

बांदीपुर

नेपाल का बांदीपुर हिल स्टेशन भी गोरखपुर से 268Km है. आप अगर गोरखपुर के आसपास रहते है तो आप बांदीपुर भी घूमने की प्लानिंग कर सकते है.

बांदीपुर में क्या है खास?

अगर आप बांदीपुर घूमने जाते है तो आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, कैविंग, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और हाइकिंग जैसी एक्टविटिज कर सकते है.

पोखरा

पोखरा नेपाल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते है. पोखरा से गोरखपुर की दूरी 278Km के लगभग है .

VIEW ALL

Read Next Story