शिमला-मनाली से भी खूबसूरत है शिलांग की वादियां, इसके सामने स्वर्ग भी पड़ जाएगा फीका
Zee News Desk
Dec 06, 2024
मेघालय की राजधानी शिलांग बेहद खूबसूरत और मनमोहक है जिसे देखते रह जाने का मन करता है
शिलांग समुद्र तल से 1491 मीटर ऊपर स्थित है जो इसको एक सुंदर हिल स्टेशन बनाती है
शिलांग पीक
ये समुद्र तल से 6449 मीटर की ऊचाई पर स्थित है इसकी खूबसूरती कमाल की है यहां आपको जाकर कमाल का अहसास होता है
डेविड स्कॉट ट्रेल
अगर आप शिलांग घुमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहा जा सकते हैं क्योंकि यहां की खूबसूरती कमाल की है और यहां कॉफी एडवेंचर का काम कर सकते हैं
लेडी हैदरी पार्क
शिलांग में लेडी हैदरी नामक पार्क स्थित है जो कॉफी शांत और खुबसूरत है अगर आप शिलांग जाते हैं तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं
उमियम झील
शिलांग में 15 किलोमीटर दूर स्थित उमियम झील की जाने का मौका ना छोड़िएगा ये कॉफी सुंदर जगह है
हाथी झरना
शिलांग में एलीफेंट फॉल्स देखने लायक जगह है और आप यहां छुट्टियों में जाने का प्लान बना सकते हैं
VIEW ALL
भरुच में मौजूद इन जगहों को करें एक्सप्लोर, नेचुरल ब्यूटी दिल जीत लेगी
Read Next Story