सनराइज और सनसेट व्यू के लिए मशहूर हैं भारत की ये जगहें, पार्टनर संग करें विजिट
Zee News Desk
Nov 24, 2024
कन्याकुमारी
तमिलनाडु का कन्याकुमारी देश का एक मात्र ऐसा शहर है जहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर मिलते हैं, यहां का सनराइज और सनसेट देखने पर्यटक लाखों की संख्या में हर साल आतें हैं.
टाइगर हिल
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाइगर हिल समुद्र तल से लगभग 2,567 मीटर की ऊंचाई पर है.
सूरज की पहली किरण
टाइगर हिल से पर्यटक कंचनजंगा की चोटियों पर सूरज की पहली किरण पड़ते देख सकते हैं. इस अद्भुत सनराइज को देखने के लिए लोग कई जगहों से आते हैं.
ताजमहल
आगरा में स्थित दुनिया के 8 अजूबों में से एक ताजमहल का नाम यूनेस्को विश्व धरोहर कि सुची में भी दर्ज है.
ताजमहल का दिदार
सूरज कि पहली और आखरी किरणों से ढका सफेद संगमरमर के ताजमहल का दिदार करने लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आतें हैं.
माउंट आबू
देश के फेमस हिल स्टेशन में से एक और राजस्थान का एकमाकत्र हिल स्टेशन माउंट आबू सनसेट कि खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है, यहां पर्यटक गुरू शिखर और नक्की लेक से सनसेट व्यू का आनंद ले सकते हैं
डल लेक
श्रीनगर की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है एैसे में यहां शाम के वक्त डल लेक पर जब सूरज की किरणें पानी को सोने जैसा चमकाती हैं तो नाव में बैठकर लोग इस खूबसूरत दृश्य को कैमरे में कैद कर लेना चाहतें हैं.
उमियम लेक
मेघालय के शिलांग में पहाड़ों से घिरे उमियम झील की लहरों की खूबसूरती में चार चांद लगाती सनसेट को देखने लोग दूर-दूर से आतें हैं, कई पर्यटक का कहना है ऐसा लगता है मानो सूरज झील में डूब गया हो.
उदयपुर
राजस्थान में स्थित उदयपुर 'सिटी ऑफ लेक्स' के नाम से मशहूर है.
सुंदरता
उदयपुर का पिछोला झील अपनी सुंदरता और सनसेट व्यू की वजह से पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.