ये 6 खूबसूरत डेस्टिनेशन जहा मॉनसून में मौसम का मजा होगा दोगुना

Zee News Desk
Jun 07, 2024

रानीखेत

स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला रानीखेत प्राकृतिक सुंदरता और सेब के बगीचों के लिए मशहूर इस खूबसूरत जगह पर देश भर से प्रकृति प्रेमी आते हैं.

मुन्नार

मुन्नार केरल जिले का हिल स्टेशन सुंदर घाटियां, नदियां, चाय के बागान, घुमावदार पहाड़िया और रास्तों के लिए जाना जाता है.

यहां नीलकुरिंजी पौधा 12 महीनों में एक बार मॉनसून में खिलता है. जिसे देखने आप जा सकते है.

उदयपुर

'झीलों का शहर' उदयपुर अपने समृद्ध इतिहास, झीलों, संस्कृति और शानदार महलों के लिए प्रसिद्ध है. बारिश इस शहर की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है.

जॉग फॉल्स वाटरफॉल

जॉग फॉल्स वाटरफॉल कर्नाटक के शिमोगा में स्थित पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है.

मॉनसून में पर्यटक यहां 1400 सीढियां नीचे जाकर प्राकृतिक सुंदरता और झरने की ध्वनि की खूबसूरती को महसूस कर सकते है.

लोनावला खंडाला

लोनावला खंडाला पुणे जिले में हिल स्टेशन है, ये घाटियां, झीलें, बांध, किले और अन्य कई दृश्य का आकर्षण केंद्र है. मॉनसून में लोग यहां अक्सर ट्रिप पर आतें है.

गोवा

गोवा कई खूबसूरत झरने और झीलों के लिए जाना जाता है, यहां के बैंक वाटर चैनल की खूबसूरती बारिश के मज़े को दोगुना कर देती है.

VIEW ALL

Read Next Story