प्रकृतिक सुदंरता की खान है मेघालय के ये 6 खूबसूरत जगह

Jun 11, 2024

शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलांग भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसे पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है।

एलीफैंट वॉटरफॉल

मेघालय का बहुत ही प्रसिद्ध वॉटरफॉल है जो पूरे नार्थ-ईस्ट में सबसे बेहतरीन और व्यस्त पर्यटन स्थल है. यह स्थान पर्यटको के लिए बेहद खूबसूरत माना जाना जाता है.

गारो हिल्स

पहाड़ी मेघालय के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और झरने जो सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है

चेरापूंजी

शिलांग से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चेरापूंजी जो धरती पर सबसे ज़्यादा बारिश वाले स्थान के लिए प्रसिद्ध है यहां का लिविंग रूट ब्रिज पर्यटकों को आकर्षित करता है.

जोवाई

समुद्र तल से 1380 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मेघालय के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है यहां का मौसम पूरे साल सुहाना रहता है.

उमियम लेक

यह झील मेघालय की सबसे बड़ी कृत्रिम झीलों है,जो पानी के खेल और साहसिक सुविधाओं जैसे कायॅकिंग, वॉटर साइकिलिंग, स्कूटिंग और बोटिंग के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story