संभल से बस इतनी दूर बसे हैं ये 7 हसीन हिल स्टेशंस, नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं

Zee News Desk
Nov 26, 2024

उत्तर प्रदेश के जिला संभल के पास बसे 7 हिल स्टेशन

लैंसडाउन

लैंसडाउन बहुत ही खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है. यहां ज्यादातर कपल्स का आना होता है. संभल से लैंसडाउन हिल स्टेशन की दूरी 187 Km है.

कानाताल

कानाताल की खूबसूरत वादियों और पहाड़ के नजारे बहुत ही सुंदर लगते हैं. संभल से कानाताल 270 Km दूर है.

न्यू टिहरी

यह छोटा सा हिल स्टेशन आपको बहुत पसंद आएगा. संभल से लगभग 270 Km दूर बसे इस हिल स्टेशन पर हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट्स का आना होता है.

कोटद्वार

उत्तराखंड में कोटद्वार आपको एक अलग ही खूबसूरती और शांति का फील देगा. संभल से इसकी दूरी लगभग 150 Km है.

मसूरी

‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से प्रसिद्द मसूरी हिल स्टेशन की बात ही अलग है. यह हिल स्टेशन सालों से टूरिस्टों की पहली पसंद है. संभल से मसूरी 254 Km की दूरी पर स्थित है.

चोपता

चोपता को ‘मिनी स्विटजरलैंड’ भी कहते हैं. संभल से इस खूबसूरत हिल स्टेशन की दूरी करीब 364 Km है.

धनोल्टी

संभल से मात्र 204 Km दूर बसा धनोल्टी उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन में से एक है. देवदार के जंगल से घिरा इस हिल स्टेशन की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story