कसोल की ये 7 जगहें, जहां एक बार चले गए और फिर...

Jun 05, 2024

रसोल

अगर आप भीड़भाड़ से परेशान हो चुके हैं तो आप कसोल के पास स्थित रसोल नामक गांव है, जहां पर आपको काफी शांति का अनुभव होगा.

खीरगंगा पीक

खीरगंगा पीक को भगवान शिव की धरती के नाम से जाना जाता है, खीरगंगा ट्रेक के पीक पर पहुंचने के बाद आप यहां कैंपिंग भी कर सकते है.

पार्वती नदी

हिमालय से निकलने वाली पार्वती नदी बेहद ही खूबसूरत नदी है, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी लाजवाब माना जाता है, जहां पर आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

भुंतर शहर

भुंतर शहर कसोल में घूमने की खूबसूरत जगह में से एक है, इस शहर को पार्वती घाटी का दरवाजा माना जाता है.

मलाणा गांव

कसोल के पास स्थित मलाणा गांव जो अपनी परंपरागत रहन-सहन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

नग्गर नामक

कसोल के पास में ही स्थित नग्गर नगर जिसका वातावरण काफी खूबसूरत है। जहां आपको आर्ट गैलरी के साथ बेहद ही खूबसूरत लकड़ी से बने हुए कई पुराने घर भी देखने को मिलेगा.

मणिकरण साहिब

कसोल में घूमने के सुंदर स्थान में से एक है, मणिकरण साहिब जो सिख और हिंदू धर्म के लिए बेहद ही प्रमुख स्थान है,

VIEW ALL

Read Next Story