ये हैं लद्दाख की वो खूबसूरत जगहें, जहां जाना होता है हर किसी का सपना

Zee News Desk
Jul 09, 2024

पैंगोल झील

लद्दाख की पैंगोल झील करीब 12 किमी लंबी है. यह नीली झील है, जो भारत से तिब्बत तक बहती है. यहां की खूबसूरती आपको बेहद पसंद आएगी.

मैग्रेटिक हिल

इस हिल की खूबसूरती तो आपको पसंद आएगी ही, साथ ही यहां ग्रेविटी का रहस्य आपको जरूर चौंका देगा. यहां कई किलोमीटर तक गाड़ी अपनी आप चलती है.

लेह पैलेस

लद्दाख का ऐतिहासिक पैलेस बेहद विशाल है. 9 मंजिल इस पैलेस से आप पूरे शहर की खूबसूरती निहार सकते हो.

फुगताल मठ

ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह बेस्ट है. यहां आपको सुंदर दृश्य भी दिखेंगे. यह करती 2250 साल पुराना मठ है.

शांति स्तूप

लद्दाख का शांति स्तूप एक सफेद गुम्बद का बौद्ध स्तूप है. यहां आप नेचर ब्यूटी को महसूस कर सकेंगे.

खारदुंग ला पास

लद्दाख का खारदुंग ला पास दुनियां का सबसे ऊंचा मोटर पास है. इसकी ऊंचाई 5602 किमी है.

चादर ट्रैक

भारत के सबसे कठिन ट्रैक में शामिल चादर ट्रैक फ्रोजन रिवर से होकर गुजरता है. यह एडवेंचर के लिए भी बेहद कठिन है.

गुरुद्वारा पथर साहिब

इसका निर्माण 1517 में हुआ था. यहां आप शांति का भी अनुभव कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story