धरती के स्वर्ग में ये 8 जगह पर्यटकों की पहली पसंद

Jun 05, 2024

श्रीनगर

अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं, तो श्रीनगर की खूबसूरती आपको खूब भाएगी. मुगल गार्डन, डल झील पर शिकारा राइड काफी फेमस है.

गुलमर्ग

यहां की वादियों में घूमना टूरिस्ट को काफी पसंद आता है. आप यहां दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची रोपवे पर सवारी का भी आनंद ले सकते हैं.

पहलगाम

घुड़सवारी, नदी राफ्टिंग के साथ पहलगाम की घाटियां बेहद मनमोहक हैं. आप यहां की घाटियों में प्राकृतिक सुंदरता के साथ ट्रेकिंग का भी अनुभव कर सकते हैं.

सोनमर्ग

कश्मीर का सोनमर्ग शांत और सुंदर झीलों में नौका विहार का अनुभव टूरिस्ट को काफी सुकून देता है. आप यहां घुड़सवारी का भी आनंद ले सकते हैं.

यूसमर्ग

कश्मीर घूमने वाले टूरिस्ट के लिए मोरिरी झील की शांति और यूसमर्ग की वादियों की खूबसूरती आंखों में बसी रह जाती है.

अनंतनाग

टूरिस्ट यहां आकर सबसे पहले अनंतनाग मंदिर की शानदार वास्तुकला से काफी प्रभावित होते हैं. इसके साथ ही यहां ट्रैकिंग का भी अपना अलग अनुभव है.

बडगाम

कश्मीर घूमने वाले लोगों के लिए बडगाम बेहतरीन जगह है. यहां के स्वादिष्ट व्यंजन, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को महसूस करना टूरिस्ट के लिए बेहद खास होता है.

पूंछ

यहां टूरिस्ट झेलम नदी में नौका विहार का आनंद लेते हैं और पुंछ किले की वास्तुकला काफी ऐतिहासिक है. वहीं टूरिस्ट पीर पंजाल रेंज में ट्रेकिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story