भारत की विरासत से जुड़े 8 पॉपुलर म्यूजियम्स , बच्चों को घुमाना न भूलें

Zee News Desk
Jun 26, 2024

सुलभ इंटरनेशनल म्यूजियम, नई दिल्ली

ये म्यूजियम टॉयलेट्स के विकास और उनके इतिहास को दिखाता है. यहां प्राचीन काल से मॉर्डन एरा तक के टॉयलेट्स की जानकारी मिलती है.

स्पेस म्यूजियम, अहमदाबाद

इस म्यूजियम में ISRO की उपलब्धियों और स्पेस एक्सप्लोरेशन के इतिहास को दिखाया गया है.

कैलिको टेक्सटाइल म्यूजियम, अहमदाबाद

ये म्यूजियम इंडियन क्लोथ आर्ट और क्लोदिंग इंडस्ट्री समृद्ध विरासत को दिखाता है, जिसमें प्राचीन और मॉडर्न कपड़े शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय गुड़िया म्यूजियम, नई दिल्ली

इस म्यूजियम में कई देशों की गुड़ियों का बड़ा कलेक्शन है, जो दुनिया के डिफरेंट कल्चर को दिखाता है.

राष्ट्रीय रेल म्यूजियम, नई दिल्ली

ये म्यूजियम इंडियन रेलवे के इतिहास को याद कराता है. यहां आपको पुराने लोकोमोटिव और बोगियां देखने को मिल जाएंगी.

अंतरराष्ट्रीय कठपुतली म्यूजियम, जयपुर

यहां कई तरह की कठपुतलियों का कलेक्शन है. यहां भारतीय राज्यों की ट्रेडिशनल कठपुतली आर्ट देखने को मिलते है.

सॉल्ट माउंटेन म्यूजियम, कन्नौज

ये म्यूजियम नमक के प्रोडक्शन और उसके ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा हुआ है.

साइकिल म्यूजियम, चेन्नई

यहां कई तरह की रेयर और प्राचीन साइकिलों का कलेक्शन है.

VIEW ALL

Read Next Story