ये हैं देहरादून के 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, गर्मी में मानो 'जन्नत'

Zee News Desk
Jun 05, 2024

देहरादून हिमालय के चरणों में मौजूद एक बेहद ही खूबसूरत जगह है. ये जगह पर्यटन, अध्ययन के लिए काफी प्रचलित है.

प्रकृति की गोद में मौजूद इस जगह की 5 ऐसी जगहें, जहां एक बार जाने के बाद बार-बार जाएंगे.

यहां प्रसिद्ध मंदिर, गुफाएं और झरने मौजूद हैं. इसी के साथ ये ऐतिहासिक धरोहर की भूमि भी है.

Sahastradhara

सहस्त्रधारा- सहस्त्रधारा यानी 'हजार धाराओं वाला पानी'. इसके पानी में गंधक मौजूद होता है जिसकी वजह से ये औषधीय बन जाता है. यहां आपको गुफा और झरना देखने को मिलेगा.

Robber's Cave

गुच्चू पानी, इसे चोरों की गुफा के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप दो पहांड़ों के बीच से गुजरेंगे, जो कि बहुत ही पतली जगह है. इसमें एक नदी भी बहती है.

Lacchiwala

लच्छीवाला, प्राकृतिक जल कुंडों के साथ ही प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है. ये घने जंगलों से घिरी एक जगह है जहां का वातावरण काफी ठंडा रहता है.

Musoorie

मसूरी- ठहरिए ये देहरादून में तो नहीं है पर पास में मौजूद एक हिल स्टेशन है.यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं और केम्प्टी फॉल्स, गन हिल जैसी जगहों का आनन्द ले सकते हैं.

Tapkeshwar Mahadev Mandir

टप्केश्वर महादेव मंदिर एक छोटी नदी के तट पर बना है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां शिवलिंग पर बर्फ की बूंदें लगातार गरती रहती हैं.

Bhatta Falls and Tiger Falls

भट्टा फॉल्स और टाइगर फॉल्स देहरादून से एक दिन की दूरी पर है. यहां आपको शांत वातावरण मिलता है इसी के साथ यहां प्रकृति के बीच पानी में डुबकी लगाने का अलग ही मजा है.

VIEW ALL

Read Next Story