बृहदीश्वर मंदिर तमिलनाडु के तंजौर में स्थित हिंदू मंदिर है, जो 11वीं सदी के आरम्भ में बनाया गया था.
मुंडेश्वरी मंदिर
मुंडेश्वरी मंदिर, बिहार के कैमूर जिले के पंवरा पहाड़ी पर स्थित है जिसका निर्मा 108 ई में हुआ था. मंदिर की ऊँचाई लगभग 600 फीट है और पहाड़ की वादियों में बसा हुआ है.
महाबोधि मंदिर
महाबोधि मंदिर 232 ईसा पूर्व से भी अधिक प्राचीन यह मंदिर उसी स्थान पर खड़ा है जहाँ गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर घोषित किया है.
शोर मंदिर
शोर मंदिर, बिहार में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जो 8वीं शताब्दी में बनाया गया था, यह मंदिर भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
कैलासा मंदिर
कैलासा मंदिर, महाराष्ट्र के एलोरा गुफाओं में स्थित इस मंदिर को 8वीं शताब्दी में बनवाया गया था. यह मंदिर अपनी विशाल रॉक-कट वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.
जगतपिता ब्रह्मा मंदिर
जगतपिता ब्रह्मा मंदिर राजस्थान के पुष्कर में स्थित है. यह विश्व का एकमात्र प्रमुख ब्रह्मा मंदिर है, जो अपनी धार्मिक महत्वता और पुष्कर झील के लिए प्रसिद्ध है.
देलवाड़ा मंदिर
देलवाड़ा मंदिर, राजस्थान के माउंट आबू में स्थित है. ये प्रसिद्ध जैन मंदिर 11वीं-13वीं शताब्दी में बनाया गया था.
वैष्णव देवी मंदिर
वैष्णव देवी मंदिर, राजस्थान के कटरा में स्थित एक प्रमुख हिंदू तीर्थस्थल है. यह मंदिर देवी वैष्णो की पूजा के लिए प्रसिद्ध है और सदियों से आस्था का केंद्र रहा है.