दिल्ली से 100 किमी के दायरे में बसी हैं ये सुंदर जगहें, बढ़ते प्रदूषण के बीच यहां ले पाएंगे खुलकर सांस
Zee News Desk
Nov 25, 2024
इस समय दिल्ली की हवा में प्रदूषण 500 के पार पहुंच चुका है. लोगों के बीच यह जहरीली हवा अब खतरा बनता जा रही है.
जहरीली हवा लोगों की उम्र कम कर रही है. जो हार्ट, लिवर, किडनी सबकी दुश्मन बन गई है.
अगर आप इस जहरीली हवा से बचना चाहते है तो दिल्ली से सटे इन फेमस जगहों पर घूमने जा सकते है.
धौज
यह जगह एकदम शांत और सुकून भरी है. यहां पर आपको अरावली की पहाड़ियां देखने को मिलेगी. साथ ही कई सारी एक्टिविटीज भी कर पाएंगे जैसे रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि.
मानेसर
मानेसर अपने ग्रामीण आकर्षण, लग्जरी रिजॉर्ट और हरे-भरे वातावरण के लिए काफी मशहूर है. यहां पर घूमने के लिए कई सारी जगहें है.
सोहना
यह एक पर्वतीय इलाका है. जहां आपको अरावली की पहाड़ी देखने को मिलेगी.
मोरनी हिल्स
मोरनी हिल्स हरियाणा के सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है. यह 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां आकर आपको शांति और सुकून का एहसास होगा.
नीमराना
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित यह एक ऐतिहासिक शहर है. यहां का नीमराना फोर्ट पैलेस काफी फेमस है. इस जगह पर आकर आपको एकदम रॉयल फील आएगा.
भरतपुर
यहां पर कोई हिल स्टेशन नहीं है फिर भी यहां की खूबसूरती और हरी भरी हरियाली लोगों को काफी पसंद आती है.
टिकली बॉटम
सुंदर ग्रामीण दृश्य, ताजी हवा, हरी-भरी हरियाली और अद्भुत पक्षी जीवन के कारण टिकली बॉटम शहर बहुत फेमस है. यह शहर अरावली की पहाड़ी के बीच में स्थित है.