त्रिउंड हिल, धर्मशाला

त्रिउंड हिल धर्मशाला की बेहद खूबसूरत जगह है. यहां आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.

Zee News Desk
Jul 11, 2024

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

धर्मशाला जाने वाले टूरिस्ट के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भी घूमने के लिए बेस्ट है. यहां आपको लाइव क्रिकेट मैच जैसा अनुभव मिलेगा.

युद्ध स्मारक

वर्ष 1947-48, 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में शहीद होने वाले कांगड़ के सैनिकों की स्मृति में बनवाया गया है.

भागसूनग मंदिर

धमशाला का यह मंदिर बेहद खास है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां मंदिर के दर्शन से पहले आप पवित्र तालाब में डुबकी लगा सकते हैं.

करेरी डल झील

धर्मशाला की खूबसूरत जगहों में से एक करेरी डल झील है. यहां के नजारे देखने लायक हैं.

कांगड़ा किला

धर्मशाला का कांगड़ा किला बेहद फेमस है. यह किला भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है. किले में एक छोटा संग्रहालय और कई मंदिर भी हैं.

भागसू झरना

धर्मशाला का यह झरना काफी सुंदर है. यह करीब 20 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.

VIEW ALL

Read Next Story