साउथ की इन जगहों पर गर्मी ही नहीं बरसात में भी आपको मिलेगा सुकून
Zee News Desk
Jun 28, 2024
मुन्नार, केरल
मुन्नार अपने चाय बागानों और हरियाली के लिए फेमस है. मानसून के दौरान यहां का नज़ारा बेहद आकर्षक हो जाता है, जब धुंए और बारिश की बूंदों से ढके पहाड़ों का दृश्य मनमोहक होता है.
कुर्ग, कर्नाटक
कुर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' कहा जाता है. मानसून में यहां की हरियाली और कॉफी के बागान खिल उठते हैं. वायनाड का एडवेंचर और सुंदरता भी टूरिस्ट को अट्रैक्ट करता है.
कोडाइकनाल, तमिलनाडु
कोडाइकनाल अपनी ठंडी जलवायु और झरनों के लिए मशहूर है. मानसून के दौरान यहां की झीलों और घाटियों का अनोखा दृश्य देखने को मिलता हैं.
वायनाड, केरल
वायनाड अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वाइल्डलाइफ सैंचुरिज के लिए फेमस है.मानसून में यहां के झरने और जंगल नई एनर्जी से भर जाते हैं.
गोकर्ण, कर्नाटक
गोकर्ण अपने सुंदर समुद्र के लिए जाना जाता है. मानसून में यहां की तटरेखा और शांत वातावरण टूरिस्टो को लुभाते हैं.
अल्लेप्पी, केरल
अल्लेप्पी अपने बैकवाटर्स और हाउसबोट क्रूज़ के लिए फेमस है. मानसून के दौरान बैकवाटर्स खूबसूरती और भी निखर जाता है.
येरकौड, तमिलनाडु
येरकौड अपनी प्राकृतिक सुंदरता और कॉफी बागानों के लिए जाना जाता है. मानसून के समय यहां की हरियाली और झरने टूरिस्टों को अट्रैक्ट करते हैं.
अगुम्बे, कर्नाटक
अगुम्बे को 'दक्षिण भारत का चेरापूंजी' कहा जाता है. यहां की बारिश और घने जंगल मानसून में अनोखा दृश्य दिखतें हैं.