गुजरात जाएं तो इन खूबसूरत झरनों को देखना ना भूलें, ट्रिप रह जाएगी अधूरी

Zee News Desk
Jul 16, 2024

गिर झरना

गिर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में ये झरना वाइल्डलाइफ और मानसून के दौरान प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.

जम्बुघोड झरना

बडोदरा जिले का ये लोकप्रिय झरना हरियाली और शांत वातावरण के कारण टूरिस्टों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट हैं.

खुनिया महादेव झरना

दांता का ये झरना धार्मिक और प्राकृतिक महत्व दोनों ही रखता है.

हथनी मात झरना

तापी जिले के इस झरने को चारों ओर जंगलों की हरियाली आकर्षक बनाती है. मॉनसून में ये झरना पूरी तरह से खिल उठता है.

गिरमल झरना

डांग जिले का ये झरना गुजरात का सबसे ऊंचा झरना है जो की ठंडी हवाएं और सुंदर दृश्य के लिए मशहूर है.

नीलगिरी झरना

ये झरना नर्मदा जिले में प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां की हरियाली और शांति इसे और भी खास बनाती है.

गिरनार झरना

गिरनार पहाड़ियों का ये झरना धार्मिक महत्व के साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी केंद्र है.

जूनागढ़ झरना

जूनागढ़ जिले में ये झरना प्राकृतिक दृश्य के लिए मशहूर है. यहां की ठंडी जलधाराएं और चारों ओर फैली हरियाली मंत्रमुग्ध कर देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story