उत्तराखंड के ये ऑफबीट डेस्टिनेशंस, जहां न भीड़ मिलेगी न शोर!

Jun 22, 2024

चोपता

गढ़वाल में इस छोटे से गांव को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह तुंगनाथ मंदिर और चंद्रशिला ट्रेक के लिए फेमस है.

तपोवन

ऋषिकेश के पास यह शांत जगह योग और ध्यान के लिए फेमस है. यहां गंगा नदी के किनारे ध्यान लगाना अनोखा एक्सपीरियंस है.

खिरसू

पौड़ी गढ़वाल में बसा ये गांव अपने हरे भरे जंगलों और सेब के बागानों के लिए जाना जाता है. यहां से हिमालय की चोटियों का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है.

कर्णप्रयाग

गढ़वाल के पंच प्रयागों में से एक, ये जगह अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर है. ये जगह धार्मिक और नेचर ब्यूटी का संगम है.

कौसानी

कुमाऊं में स्थित यह शांत और सुंदर हिल स्टेशन भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है. यहां से हिमालय की चोटियों का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है.

मुन्स्यारी

कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में ये जगह ट्रेकिंग और बर्ड वॉचिंग के लिए फेमस है. यहां से पंचचूली पहाड़ी का व्यू मनमोहक होता है.

भीमताल

नैनीताल के पास स्थित यह झील अपनी शांति और सुंदरता के लिए जानी जाती है. यहां का भीमेश्वर महादेव मंदिर मेन अट्रैक्शन है.

पंगोट

पंगोट नैनीताल के पास ये छोटा गांव बर्ड वॉचिंग के लिए मशहूर है. यहां कई प्रकार के पक्षियों को देखा जा सकता है.

बिनसर

अल्मोड़ा के पास स्थित ये वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी अपनी बायो डाइवर्सिटी के लिए जाना जाता है. ये वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी अपनी बायोडायवर्सिटी, खूबसूरत दृश्यों के लिए मशहूर है और पहाड़ी से 360 डिग्री व्यू देखने को मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story