भारत के ये हिल स्टेशन हैं बेहद खास, मिलेगा स्विट्जरलैंड जैसा फील
Zee News Desk
Oct 30, 2024
औली
औली अपने प्राकृतिक नजारों और जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. औली के पास ही गुलमर्ग है जहां आप जा सकते है.यहां की झीले और पर्वतमाला आपको एक नया अनुभव कर पाएगे
रानीखेत
प्राकृतिक सौंदर्य और सुंदर नजारे देखना चाहते हैं, तो रानीखेत जरूर आए.ये शहर भीडभाड से दूर पहाडों में बसा हुआ है. ये शहर सेब और खुमानी के लिए प्रसिद्ध हैं.
उत्तरकाशी
उत्तराखंड का उत्तरकाशी शहर हिंदुओ का पवित्र स्थान है. इस शहर को गंगोत्री और यमुनोत्री जाने का मुख्य द्वार माना गया हैं. यहां आकर आप सुंदर पहाडों और सुंदर वादियों के बीच ट्रैकिंग कर सकते हैं.
जिम कॉर्बेट- नेशनल पार्क
हिमालय की तलहटी पर स्थित है ये नेशनल पार्क सबसे पुराना और सुंदर राष्ट्रिय पार्को में से एक हैं. इसकी स्थापना 1930 में हैली नेशनल पार्क के रूप में की गई थी
नैनीताल
भारत में सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक नैनीताल हैं. यहा नैनी झील आपका मन मोह लेगी
मसूरी
मसूरी हसीन वादियों और बेहद सर्द मौसम के लिए जाना जाता हैं, मसूरी को क्वीन ऑफ हील्स भी कहा जाता हैं
देहरादून
अगर आप हरे भरे जंगल पहाडों और सर्द मौसम का मजा लेना चाहते है तो छुटीयों में देहरादून जरूर आए
केदारनाथ-बद्रीनाथ
केदारनाथ-बद्रीनाथ उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों में आते हैं. केदारनाथ और बद्रीनाथ हिमालय की पर्वत माला के ऊपर विराजते हैं
हरिद्वार
हरिद्वार गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक सुंदर शहर हैं.ये भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक हैं हरिद्वार आश्रम, गंगा नदी और 12 साल में लगने वाले कुम्भ मेले के लिए प्रसिद्ध है
ऋषिकेश
यहा के भव्य मंदिर आपको शुद्ध वातावरण व शांति का एहसास कराएगे. ऋषिकेश में आप ऐसी जगह भी जा सकते है जो खूबसूरती और संस्कृति की झलक कराएगे