देवरिया में हैं ये खूबसूरत और आकर्षक स्थान, क्या आपने भी देखे हैं?
Zee News Desk
Jul 12, 2024
टूरिज्म
उत्तर प्रदेश टूरिज्म के नजरिए से बेहद खास है, क्योंकि यहां की जगहें टूरिस्ट को काफी पसंद आती हैं.
देवरिया
देवरिया शहर में धार्मिक स्थल हैं, जिनकी मान्यता पूरे शहर भर में है.
श्री तिरुपति बालाजी मंदिर
देवरिया का श्री तिरुपति बालाजी मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यह देवरिया का प्रमुख मंदिर है, जो दक्षिणी शैली में बना हुआ है.
हनुमान मंदिर
देवरिया के राघव नगर में स्थित हनुमान मंदिर सिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां हर मंगलवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
दुगेश्वरनाथ मंदिर
देवरिया की रुद्रपुर तहसील के उत्तर-पूर्व में स्थित दुगेश्वरनाथ मंदिर ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है. कहा जाता है कि दुगेश्वरनाथ मंदिर को रुद्रपुर महाराज ने बनवाया था, जहां महाराज स्वयं पूजा किया करते थे.
देवरहा बाबा आश्रम
देवरिया की बरहज तहसील के मइल गांव में स्थिति देवरहा बाबा आश्रम पूरे जिले में काफी फेमस है. बताया जाता है कि देवराहा बाबा भारत के सबसे महान योगी (संत) में से एक हैं.
धार्मिक और पवित्र
देवरिया के ये स्थान काफी धार्मिक और पवित्र माने जाते हैं. इन मंदिरों को श्रद्धालु बेहद मानते हैं.