हद से ज्यादा खूबसूरत हैं गंगटोक की ये जगहें, नजारे देख हो जाएंगे मंत्रमुग्द
Zee News Desk
Oct 08, 2024
युमथांग
युमथांग सिक्किम की फूलों की घाटी है. यह जगह चारों तरफ से हिमालय से घिरी हुई है.
युकसोम
युकसोम को सिक्किम राज्य की तीसरी आंख कहा जाता है. यह एक बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है. आप कभी भी गंगटोक जाएं तो यहां जरूर घूमें.
पेलिंग
पेलिंग की सुंदरता ऐसी है की ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती. यहां पहुंचकर आप हिमालय का एक बेहतरीन नजारा देख सकते हैं.
नाथूला
नाथूला, गंगटोक से मात्र 2 घंटे की दूरी पर बसा यह एक पर्वतीय दर्रा है. यह यहां बने एक एक वॉर मेमोरियल के लिए फेमस है.
जुलुक
गंगटोक से जुलुक जाने पर आपको फेमस सिल्क रूट का सफर जरूर करना चाहिए. गंगटोक से जुलुक की रोड ट्रिप इतनी खूबसूरत और एडवेंचरस है की आप इसे जीवनभर याद रखने वाले हैं.
लाचेन
हिमालय की गोद में बसा लाचेन गंगटोक के पास घूमने की सबसे शानदार जगहों में से एक है. यह एक बहुत ही एडवेंचरस जगह है.
रावंगला
रावंगला घूमने का एक अलग ही अनुभव होता है. यह जगह गंगटोक से 3 घंटे की दूरी पर स्थित है.
त्सोम्गो झील
त्सोम्गो झील को चांग्गू झील भी कहा जाता है. यह बहुत ही सुंदर जगह है, यहां आपको जरूर घूमना चाहिए.