शिमला और मनाली नहीं, इन जगहों पर है हिमाचल की वादियों का असली मजा

कांगड़ा घाटी में स्थित धर्मशाला, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और तिब्बती संस्कृति के लिए फेमस है.

धर्मशाला

यहां दलाई लामा का निवास स्थान भी है.

मैकलोडगंज

धर्मशाला के पास ये प्लेस अपने तिब्बती मठों, बौद्ध संस्कृति और ट्रेकिंग रूट्स के लिए जाना जाता है.

कसोल

पार्वती घाटी में कसोल, ट्रेकिंग और कैम्पिंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन जगह है. ये प्लेस अपने हिप्पी संस्कृति और इजराइली व्यंजनों के लिए भी फेमस है.

स्पीति घाटी

ये ठंडी रेगिस्तान जैसी जगह, अपने बौद्ध मठों, ट्रेकिंग और यूनिक लैंडस्केप के लिए जानी जाती है. यहां का टूर अनोखा एक्सपीरियंस है.

कुल्लू

कुल्लू अपने सुंदर घाटियों, हरी-भरी पहाड़ियों और धार्मिक जगहों के लिए मशहूर है. यहां का दशहरा मेला काफी फेमस है.

चंबा

चंबा अपने प्राचीन मंदिरों, भूरी पहाड़ियों और इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां का चंपावती मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर दर्शनीय स्थल हैं.

डलहौजी

ब्रिटिश काल के आर्किटेक्चर और नेचर ब्यूटी लैंडस्केप वाले डलहौजी में पंचकुला, खज्जियार और कालाटोप वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी मेन अट्रैक्शन हैं.

VIEW ALL

Read Next Story