काशीपुर से मात्र 2 Km दूर है ये सुंदर जगह, महाभारत से है इस झील का नाता

Zee News Desk
Sep 26, 2024

द्रोण सागर झील भारत के उत्तराखंड के काशीपुर में एक सुंदर झील है, जो अपने पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है.

काशीपुर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित है.

इस झील का नाम महाकाव्य महाभारत के प्रसिद्ध गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है.

किंवदंती के अनुसार, पांडवों ने द्रोणाचार्य को उपहार के रूप में द्रोण सागर झील का निर्माण किया था.

द्रोण सागर झील के पानी को गंगा के पानी के समान पवित्र माना जाता है.

काशीपुर के द्रोण सागर झील के पास आप गुरु द्रोणाचार्य की नक्काशीदार मूर्ति वाला एक मंदिर भी घूम सकते हैं.

यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज भी की जा सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story