अहमदाबाद से 150 Km दूर है ये जगह, सुंदर नजारे मोह लेंगे मन

Zee News Desk
Nov 07, 2024

यह जगह आपको किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगेगी.

हम बात कर रहे हैं पोलो फॉरेस्ट की. पोलो वन गुजरात के विजय नगर तहसील में आभापुर गांव के पास स्थित एक सुंदर फॉरेस्ट एरिया है.

पोलो जंगल अहमदाबाद के पास बसी काफी शांत जगह है. यहां आप अपने परिवार, दोस्तों और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने आ सकते हैं.

पोलो जंगल में आप हरनव बांध, प्राचीन शिव मंदिर, जैन मंदिर जैसी जगहें घूम सकते हैं.

यह जंगल खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

आप यहां चिमनी क्लाइंबिंग जैस एडवेंचरस एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

पोलो वन में कैंपिंग, बोल्डरिंग और रैपलिंग किया जा सकता है. यह हाइकिंग और ट्रेकिंग कैंप के लिए सबसे ऊपर और सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

पोलो जंगल अपने खूबसूरत इको-टूरिस्ट प्लेस के लिए भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story