स्विट्जरलैंड जैसा ही खूबसूरत है देश का ये हिल स्टेशन

Zee News Desk
Oct 29, 2024

देहरादून से करीब 100Km की दूरी पर स्थित चकराता हिल स्टेशन के बारे में कुछ ऐसा ही कहा जाता है.

चकराता में गर्मियों के दिन खूब भीड़ लगती है. यह जगह प्राकृतिक नजारों से घिरी हुई है.

चकराता हिल स्टेशन के पहाड़ इतने खूबसूरत हैं की इन्हें देखकर आप मंत्रमुग्द हो जाएंगे.

इस हिल स्टेशन की खोज अंग्रेजों ने की थी. लेकिन आज इस हिल स्टेशन पर किसी भी विदेशी व्यक्ति के आने की मनाही है.

चकराता से 15 Km दूर एक बहुत ही खूबसूरत टाइगर फॉल्स नाम का झरना है. आप यहां घूम सकते हैं.

चकराता से थोड़ी ही दूर कनासर नाम की एक जगह है जहां आप कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग एंजॉय कर सकते हैं.

चकराता में आप बुधेर गुफा भी घूम सकते हैं. इन गुफाओं को महाभारत काल का बताया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story