गाजियाबाद से 5 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, बना लें यहां घूमने का प्लान
Zee News Desk
Nov 29, 2024
उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद एक फेमस इंडस्ट्रियल एरिया है. इस शहर के पास कई हिल स्टेशन मौजूद हैं.
आज हम आपको एक ऐसे ही हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जिसके नजारे आपको मंत्रमुग्द कर देंगे.
यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड में पड़ता है. उत्तराखंड का लैंसडाउन हिल स्टेशन गाजिआबाद से ज्यादा दूर नहीं है. यह अपनी हरी-भरी वादियों और सालभर खुशनुमे मौसम के लिए जाना जाता है.
लैंसडाउन हिल स्टेशन एक कपल डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है. यहां का वातावरण बहुत शांत और खूबसूरत रहता है.
लैंसडाउन में भुल्ला लेक काफी फेमस है. यहां आप बोटिंग एंजॉय कर सकते हैं.
लैंसडाउन में घूमने के लिए आप आर्मी म्यूजियम, चर्च, संतोषी माता मंदिर और टिप एंड टॉप पॉइंट घूम सकते हैं.
गाजियाबाद से लैंसडाउन पहुंचने के लिए आपको करीब 5 घंटे का समय लग सकता है.
अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो आपको पहले कोटद्वार आना होगा. कोटद्वार उतारकर आप कैब या बस करके लैंसडाउन पहुंच सकते हैं.
अगर आप भी किसी गाजियाबाद के पास बसे हिल स्टेशन पर घूमना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड की वादियों में बसे लैंसडाउन का रुख जरूर करना चाहिए.