महाबलेश्वर से 43 Km दूर है ये ऐतिहासिक जगह, खासियत ऐसी की लोग कहते हैं ‘दक्षिण काशी’

Zee News Desk
Oct 09, 2024

काशी, वाराणसी या बनारस की असली पहचान इसके घाट, मंदिर, अपनी संस्कृति और इतिहास से ही है.

आज हम आपको एक ऐसी ही जगह से बारे में बता रहे हैं जो बनारस तो नहीं है. लेकिन लोग उसे ‘दक्षिण काशी’ के नाम से जाना जाता है.

महाराष्ट्र में कई ऐसी जगहें हैं जिसे लोग तो बहुत कम जानते हैं लेकिन इनका इतिहास में बहुत बड़ा महत्त्व है.

वाई भी एक ऐसा ही गांव है जो कृष्णा नदी के किनारे बसा हुआ है.

पेशवाओं ने यहां कृष्णा नदी के किनारे 7 घाट और 100 से ज्यादा मंदिर बनवाएं थे.

बताया जाता है कि रानी लक्ष्मी बाई के परिवार का मूल भी वाई गांव से ही जुड़ा हुआ है.

वाई ऐतिहासिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है. यहां स्वदेस और ओमकारा जैसी मूवीज की शूटिंग भी हुई हैं.

महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन महाबलेश्वर से वाई की दूरी करीब 43 Km है.

VIEW ALL

Read Next Story