अजमेर से 1 Km दूर है ये पवित्र जगह, माथा टेकने आते हैं लाखों लोग

Zee News Desk
Nov 27, 2024

राजस्थान में अरावली की पहाड़ियों से घिरा शहर अजमेर घूमने के लिहाज से बड़ी अच्छी जगह है.

वैसे तो अजमेर में आप कई शानदार जगहें घूम सकते हैं, लेकिन यह शहर मुख्य रूप से अपने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए फेमस है.

अजमेर शरीफ दरगाह सूफी संत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती की याद बनी है. यह दरगाह भारत के अहम तीर्थस्थलों में से एक है.

इसे मुगल शासक हुमांयू ने बनवाया था.

दरगाह पर हर दिन हजारों की भीड़ लगती हैं. यहां सभी अपनी फरियादें लेकर आया करते हैं.

मान्यता के अनुसार अगर कोई सच्चे मन से इस दरगाह पर माथा टेकने जाएं तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.

दरगाह पर फूल, चादर और मिठाईयां चढाएं जाने की परंपरा है.

अजमेर शरीफ दरगाह में हर धर्म, हर पंथ के लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं.

अजमेर रेलवे स्टेशन से इस दरगाह की दूरी करीब 1 Km है. यहां आप ढाई दिन का झोपड़ा, आनासागर लेक जैसी शानदार जगहों पर भी घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story