हिल स्टेशन को पीछे छोड़ रहें दिल्ली के ये गार्डन, मानसून में एक बार जरूर घूमें

Zee News Desk
Jul 14, 2024

दिल्ली के ये कुछ गार्डन मानसून में बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं जो आपको किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगेंगे.

यहां आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं और मानसून का लुत्फ उठा सकते हैं.

अक्षरधाम मंदिर

यह एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है. यहां बना पार्क बेहद ही खूबसूरत है. शाम के समय वाटर शो के दौरान ये बेहद ही खूबसूरत नजर आता है.

कमल मंदिर

बेहद ही शांत माहौल में बना ये मंदिर अपने खूबसूरत गार्डन के लिए फेमस है. यहां आप मानसून में घूमने जा सकते हैं.

नेहरू पार्क

यहां मैसी कॉन्सर्ट और मॉर्निंग-इवनिंग कॉन्सर्ट शो हर महीने होते हैं. जो आपके मानसून सीजन को खास बनाएगा.

सफदरजंग मकबरा

मुगलों के समय में बना यह पार्क मानसून में बेहद खूबसूरत नजर आता है.

प्रगति मैदान

150 एकड़ जमीन में बना ये पार्क बेहद ही खूबसूरत है. मानसून में यहां काफी लोग घूमने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story